अश्लील कंटेंट पर सरकार की सख्ती: 25 मोबाइल ऐप्स को किया गया बैन
भारत सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट फैलाने वाले 25 मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है। IT Act 2000 के उल्लंघन और समाज पर गलत प्रभाव को देखते हुए ये कड़ा कदम उठाया गया।

नई दिल्ली। डिजिटल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री के बढ़ते प्रसार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे 25 मोबाइल ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया है जो बिना किसी निगरानी या सेंसरशिप के अनुचित कंटेंट प्रसारित कर रहे थे।
सरकारी बयान के अनुसार, ये ऐप्स न केवल सामाजिक मूल्यों के विरुद्ध थे, बल्कि IT एक्ट 2000 और देश के अन्य साइबर कानूनों का भी उल्लंघन कर रहे थे। खासकर युवाओं पर इनके दुष्प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि इन सभी ऐप्स को जल्द ही Google Play Store और Apple App Store से हटा दिया जाएगा। साथ ही, मंत्रालय ने यह चेतावनी भी दी है कि जो भी डिजिटल प्लेटफॉर्म भारतीय साइबर नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ भविष्य में और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।
सरकार ने जिन 25 ऐप्स को बैन किया है उनमें ALTT, ULLU, Big Shots App, Desiflix, Boomex, Navarasa Lite, Gulab App, Kangan App, Bull App, Jalva App, Wow Entertainment, Look Entertainment, Hit Prime, Feneo, ShowX, Sol Talkies, Adda TV, HotX VIP, Hulchal App, MoodX, NeonX VIP, ShowHit, Fugi, Mojflix और Triflicks शामिल हैं ।
What's Your Reaction?






