Bharatpur: सैनी समाज का सामूहिक विवाह समारोह हुआ संपन्न

नव दंपतियों को प्रबुद्धजन ने पुस्तक "गुलाम गिरी" भेंट कर बधाईयां की प्रेषित

Mar 12, 2024 - 17:36
Mar 12, 2024 - 17:36
 0
Bharatpur: सैनी समाज का सामूहिक विवाह समारोह हुआ संपन्न

भरतपुर: सेवर मथुरा बाईपास स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास के प्रांगण में 12 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मांगीलाल कुशवाह रुदावल रहे एवं अध्यक्षता गिर्राज प्रसाद सैनी जनुथर ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में भगवान सिंह सैनी , डॉ नीरज सैनी प्रोफेसर, दौजी राम सैनी सहित कई भामाशाह उपस्थित रहे।

सामूहिक विवाह समारोह की शुरुआत सामाजिक क्रांति के अग्रदूत ज्योतिबा फूले एवं देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की तस्वीर के सामने कैंडल जला कर की गई ।

वैवाहित जोड़ो को मंच पर बुलाकर एक दूसरे को पुष्प माला हाथ में थामकर माल्यार्पण कर विधि विधान से वैवाहिक रस्म पूरी की । आयोजक कमेटी ने सभी दानदाताओं के सहयोग से सामान्य परिवार का सभी घरेलू सामान, कपड़े एवं सोने चांदी के गहने भेंट किए। विवाह सम्मेलन में सैनी, कुशवाह, मौर्य, शाक्य, माली समाज के दानदाताओं एवम प्रबुद्ध लोगों ने शिरकत की एवं वर वधु के सुखी वैवाहिक जीवन जीने की कामना की । रामदयाल सैनी रिटायर्ड शिक्षाविद ने महात्मा ज्योतिबा फूले द्वारा लिखित पुस्तक गुलाम गिरी के कुछ अंश पठन कर उपस्थित जन समूह के सामने फुले दंपति के जीवन संघर्ष को आत्मसात करने की शपथ दिलाई और मंच के माध्यम से वक्ताओं ने बताया की सावित्री बाई फुले का शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान है इसलिए सावित्री बाई फुले का इतिहास स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल कराया जावे और विद्यालयों में तस्वीर लगाई जावें। साथ ही फुले दंपति को भारत रत्न देने की मांग की गई।

 इस अवसर पर पदम सैनी ,रामरूप सैनी ,जगदीश सैनी , मानसिंह सैनी, पार्षद चतर सिंह सैनी,रामदयाल सैनी शिक्षाविद् सहित सैनी, शाक्य ,कुशवाह , मौर्य , माली, समाज के प्रबुद्धजन एवं सैनी समाज विकास समिति के जिले भर से सदस्य मौजूद रहे। सभी दानदाताओं एवं भामाशाहों का पुष्प माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Pintu Sonwal Pintu Sonwal A News Report Writer At Mission Ki Awaaz.