मंडरायल घाटी में आयोजित हुआ मित्र मिलन समारोह, टपका की खोह और धमनियां के सौंदर्य ने मोहा मन
मंडरायल घाटी के सिद्ध बाबा स्थल पर आयोजित हुआ मित्र मिलन समारोह, टपका की खोह और धमनियां के रमणीय स्थलों ने सबका मन मोहा।

मंडरायल (करौली) । मंडरायल घाटी के ऊपर स्थित सिद्ध बाबा स्थल पर सोमवार को मित्र मंडली द्वारा मित्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धालुओं ने शुद्ध बाबा के दर्शन कर की। इसके बाद डॉक्टर हनुमान मंदिर के जगदीश दास बाबा की मौजूदगी में कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।
समारोह में उद्योगपति माखन लाल गौड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बीसीएमओ महेश मीना, पूर्व सरपंच रामनिवास मीना और सामाजिक कार्यकर्ता बृजभूषण शर्मा शामिल हुए। सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से माल्यार्पण कर और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम से पूर्व मित्र मंडली ने मंडरायल घाटी के समीपवर्ती प्राकृतिक स्थलों — टपका की खोह और धमनियां — का भ्रमण किया। इन स्थलों की हरियाली, शीतल वातावरण और झरनों से गिरता पानी सभी को मंत्रमुग्ध कर गया। उद्योगपति माखन लाल गौड़ ने इन स्थलों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि, "करौली जिला प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। टपका की खोह और धमनियां जैसे स्थानों को पर्यटन मानचित्र पर लाना चाहिए। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।"
अपने वक्तव्य में उन्होंने लोकतंत्र की महत्ता पर भी प्रकाश डाला और कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, और जनप्रतिनिधियों से संवाद कर विकास की गति को तेज किया जा सकता है।
कार्यक्रम में जगदीश शर्मा, राधारमन शर्मा, अमर सिंह मीना पंचोली, कमल मीना (पूर्व मंडल अध्यक्ष), रामनिवास मीना (पूर्व सरपंच मोगेपुरा), सुरेश कैमोखरी, गंगाराम प्रजापत, रणवीर सिंह रानीपुरा, बृज भूषण शर्मा, महेंद्र पाल, शिवराम मीना, संतोष (मन्नू) खेमरिया, लाला चौबे, राजेंद्र गुप्ता, मनीष गौड़, शैलेन्द्र बागौरिया, कमल माली, रामसहाय मीना, राजेश शर्मा, पृथ्वी लाल मीना सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
समारोह के दौरान पारस्परिक सौहार्द, आपसी मेलजोल और सामाजिक एकता का सुंदर संदेश भी देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने ऐसे आयोजन नियमित करने की बात कही ताकि सामाजिक समरसता बनी रहे और क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा मिल सके।
What's Your Reaction?






