Indonesia: फुटबॉल मैच के दौरान 129 लोगों की मौत, इंडोनेशिया के स्टेडियम मे फैंस हुए बेकाबू
इन्डोनेशिया के एक स्टेडियम मे फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा भड़कने की खबर सामने आई है जिसमे 127 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। जिसमे 34 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 93 लोगों ने अस्पताल मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इंडोनेशिया के स्टेडियम में Arema FC और Persebaya क्लब के बीच खेला जा रहा था, तभी दोनों टीमों के फैंस आपस मे भिड़ गए और पुलिस हरकत मे आ गई और लाठीचार्ज कर दिया जिससे मैदान मे भगदड़ मच गई। इस घटना मे बहुत लोग घायल भी हुए है।
ऐसे हुई थी पूरी घटना
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार घटना Indonesia ईस्ट जावा की है जहां पर फुटबॉल मैदान मे दो टीम के बीच मैच था, मैच देखने के लिए भरी संख्या मे दर्शक पहुंचे थे मैदान पूरा भर गया था, मैच पूरा होने के बाद हारने वाली टीम Arema FC के फैंस मैदान मे घुस गए और उत्पात मचाना शुरू कर दिया इसके बाद पुलिस हरकत मे आ गई और लाठीचार्ज कर दिया, इस घटना मे 127 लोगों की मौत हो गई, मिली सूचना से यह भी मालूम चला है की मरने वालों मे कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल है।
Twitter पर पोस्ट किया गया है विडियो इसी घटना का बताया जा रहा है, विडियो मे साफ देखा जा सकता है की मैदान से भीड़ भागने का प्रयास कर रही थी तब पुलिस ने लात-घूंसों व लाठीयों से हमला बोल दिया आप क्या कहना चाहेंगे इस घटना का लेकर टिप्पणी करके जरूर बताएं।
What's Your Reaction?