अब Gemini ऐप बताएगा—फोटो असली है या Google की AI से बनी!
Google ने Gemini ऐप में नया फीचर जोड़ा है, जो AI-generated फोटो की पहचान आसान बनाता है। अब यूजर्स किसी भी तस्वीर की असलियत तुरंत चेक कर सकते हैं।
Google Gemini -आजकल सोशल मीडिया या चैट में भेजी गई हर फोटो पर शक होने लगा है—क्या ये सच में खींची गई तस्वीर है या फिर AI की करामात? पहले फोटो में दिखने वाली छोटी-छोटी गलतियों से पहचान हो जाती थी, लेकिन अब AI जनरेटेड इमेज इतनी वास्तविक दिखने लगी हैं कि तुरंत फर्क करना मुश्किल हो गया है। इसी समस्या का हल अब Google ने अपने उपयोगकर्ताओं के हाथ में दे दिया है।
Gemini ऐप में आया नया इमेज चेकिंग फीचर
Google ने पुष्टि की है कि उसके Gemini ऐप में अब बिल्ट-इन इमेज वेरिफिकेशन टूल शामिल कर दिया गया है। यह फीचर Google के नए Gemini 3-पावर्ड Nano Banana Pro मॉडल के साथ लॉन्च हुआ है। इसका उद्देश्य है—यूजर्स को यह जांचने में मदद करना कि कोई तस्वीर Google की AI से बनाई या एडिट की गई है या नहीं।
SynthID: तस्वीरों में छिपा अदृश्य पहचान चिह्न
यह पूरी तकनीक Google के SynthID सिस्टम पर आधारित है। SynthID, Google के AI टूल्स से बनाई गई इमेज में ऐसे डिजिटल वॉटरमार्क डालता है जो सामान्य आंखों से दिखाई नहीं देते और न ही तस्वीर की क्वालिटी को खराब करते हैं।
Gemini इन छिपे हुए सिग्नल्स को पढ़कर बता देता है कि फोटो Google AI की देन है या असली कैमरे से ली गई।
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि Gemini केवल Google के इकोसिस्टम में बनी तस्वीरों को ही पहचान सकता है। अगर इमेज किसी दूसरी कंपनी या स्वतंत्र डेवलपर के AI मॉडल से बनी है, तो यह उसे ट्रैक नहीं कर पाएगा।
क्यों है यह फीचर ज़रूरी?
Google ने 2023 से अब तक 20 अरब से ज्यादा AI-generated तस्वीरों पर SynthID वॉटरमार्क लगा दिया है। इतनी बड़ी संख्या में मौजूद AI इमेजेज को एक ही ऐप में पहचान पाना यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होगा—खासतौर पर ऐसे समय में जब गलत या भ्रामक विजुअल्स तेजी से फैलते हैं।
कैसे करें किसी भी फोटो की जांच ?
किसी भी इमेज की सच्चाई जानना बेहद आसान है:
- वह फोटो Gemini ऐप में अपलोड करें।
- पूछें: “क्या यह Google AI से बनाई गई है?", “क्या यह AI-generated इमेज है?”
- ऐप फोटो को स्कैन करेगा और SynthID का वॉटरमार्क मिलते ही साफ जवाब दे देगा।
बस कुछ सेकंड में आप जान जाएंगे कि तस्वीर असली है या Google की AI का कमाल।
What's Your Reaction?