Kajal Kumari: देसी लुक में छाईं काजल कुमारी, ब्लैक साड़ी वाले वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम
Kajal Kumari का ब्लैक साड़ी वाला देसी लुक सोशल मीडिया पर वायरल, ट्रांजिशन वीडियो ने बटोरी सुर्खियां। नया भोजपुरी गाना ‘जान तू डरिह जन’ जल्द रिलीज़ होने वाला है।
Kajal kumari Video Viral : सोशल मीडिया पर एक बार फिर काजल कुमारी ने अपनी मौजूदगी का जबरदस्त एहसास कराया है. इस बार चर्चा का कारण है उनका सादा मगर बेहद दिलकश देसी लुक. काली साड़ी और सफेद ब्लाउज में सामने आया उनका नया वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया.
वीडियो में उनके आत्मविश्वास और ग्रेस ने फैन्स को इतना प्रभावित किया कि कमेंट्स में उनकी जमकर तारीफ होने लगी. कई यूज़र्स ने उनकी खूबसूरती पर मज़ेदार अंदाज़ में लिखा— “हसीना हो, पसीना हो !”
ट्रांजिशन वीडियो ने मचाई धूम
हाल ही में काजल ने एक ट्रांजिशन वीडियो साझा किया जिसमें वह पहले कुर्ती-पजामा में दिखीं, और अगले ही पल ब्लैक साड़ी में पूरी तरह बदले हुए अंदाज़ में नजर आईं.
अक्षय कुमार की फिल्म रॉडी राठौर के गाने ‘चिंता ता चिता चिता’ पर उनका यह वीडियो बेहद पसंद किया जा रहा है.
अब तक इस क्लिप को 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ और 151 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, जो उनकी लोकप्रियता को साबित करता है.
नए गाने में दिखेंगी काजल, खुद देंगी अपनी आवाज़
MMS विवाद के बाद चर्चा में आईं भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी जल्द ही ‘जान तू डरिह जन’ गाने में नजर आने वाली हैं.
इस गाने का पोस्टर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इतना ही नहीं, काजल इस गाने को अपनी आवाज़ में भी रिकॉर्ड कर रही हैं. उन्होंने स्टूडियो से एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह रिकॉर्डिंग की तैयारी करती दिखाई दे रही थीं ।
What's Your Reaction?