RSSB 4th Grade Result 2025: राजस्थान 4th ग्रेड रिजल्ट कब आएगा ?

Rajasthan 4th Grade Result 2025 जल्द ऑनलाइन जारी होगा। उम्मीदवार नाम, पिता के नाम और रोल नंबर से रिजल्ट देख सकेंगे। लेटेस्ट अपडेट यहां।

Nov 15, 2025 - 19:00
Nov 15, 2025 - 19:30
 0
RSSB 4th Grade Result 2025: राजस्थान 4th ग्रेड रिजल्ट कब आएगा ?
RSSB 4th Grade Result 2025

RSSB 4th Grade Exam Result 2025 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित फोर्थ ग्रेड भर्ती परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुकी है। इस परीक्षा के लिए 24.71 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से करीब 21.17 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। अब सभी उम्मीदवार उत्सुकता से Rajasthan 4th Grade Result 2025 का इंतजार कर रहे हैं।

Rajasthan 4th Grade Result 2025 Overview

Recruitment Organization Rajasthan Staff Services Selection Board (RSSB)
Post Name 4th Grade Employee
Advt No. 19/2024
Vacancies 53749
Salary/ Pay Scale Pay Matrix Level L-1
Job Location Rajasthan
Category Rajasthan Class IV Employees 
Exam Mode Offline
Exam Date 19, 20, 21 September 2025
4th Grade Result January 2026
Official Website rssb.rajasthan.gov.in

कब जारी होगा राजस्थान 4th ग्रेड का रिजल्ट?

परीक्षा का उद्देश्य राज्य के विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी के 53,749 पदों को भरना है। अभी तक RSSB की ओर से रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार फोर्थ ग्रेड भर्ती का परिणाम 15 जनवरी 2026 तक घोषित कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि राजस्थान पटवारी रिजल्ट जारी होने के बाद ही इस भर्ती का परिणाम घोषित किया जाएगा।

पहली बार होगा नाम–वाइज रिजल्ट जारी

इस बार RSSB ने रिजल्ट जारी करने के तरीके में बड़ा बदलाव किया है। पारदर्शिता बढ़ाने के लिए बोर्ड पहली बार नाम-वाइज रिजल्ट ( Name Wise Result Fourth Grade ) जारी करेगा। अभ्यर्थी अपना नाम, पिता का नाम और रोल नंबर डालकर आसानी से अपना परिणाम देख सकेंगे। इसके लिए बोर्ड की ओर से नाम वाइज पीडीएफ जारी की जाएगी, जिससे उम्मीदवारों के लिए परिणाम देखना पहले से ज्यादा सरल हो जाएगा।

कैसे डाउनलोड करें राजस्थान फोर्थ ग्रेड रिजल्ट 2025 ( Rajasthan Fourth Grade Result name wise download ) 

  1. सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर मौजूद Candidate Corner में जाएं।
  3. यहां Result सेक्शन पर क्लिक करें।
  4. "RSSB Fourth Class Employee Result" लिंक चुनें।
  5. रिजल्ट की पीडीएफ खुलने पर उसमें अपना रोल नंबर या नाम खोजकर परिणाम देखें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena is a senior journalist and writer, he is also the Editor of Mission Ki Awaaz, Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil Mandrayal of Karauli district of Rajasthan ( India ). Contact Email : Jitendra@MissionKiAwaaz.in