बिहार में नया मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने ली शपथ, मंत्रिमंडल का बंटवारा भी हुआ
बिहार में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जानिए मंत्रिमंडल का बंटवारा और नई सरकार में कौन से मंत्री जिम्मेदारी संभालेंगे।
पटना / बिहार : बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। यह कार्यक्रम गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित हुआ, जहां बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सहयोगी दलों से कुल 27 नवनिर्वाचित विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार का गठन हो चुका है, और मंत्रिमंडल का बंटवारा भी तय हो गया है।
नीतीश से गृहमंत्री पद छिना, सम्राट चौधरी को मिला
इस बार की मंत्रिमंडल में एक अहम बदलाव यह देखने को मिला कि गृहमंत्री का पद अब बीजेपी से छीनकर जेडीयू के सहयोगी दलों में से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सौंपा गया है। यह पद पिछले 20 सालों से नीतीश कुमार के पास था।
जेडीयू के मंत्रियों का विभागों का आवंटन
जनता दल (यूनाइटेड) के मंत्रियों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें:
- बिजेंद्र यादव को वित्त, वाणिज्यकर, ऊर्जा और योजना विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- विजय चौधरी को जल संसाधन, भवन निर्माण और संसदीय कार्य विभाग दिया गया है।
- अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी मिली है।
- सुनील कुमार को शिक्षा मंत्रालय सौंपा गया है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, और निर्वाचन जैसे विभागों की जिम्मेदारी अपने पास रखी है।
NDA के गठबंधन में शामिल अन्य दलों का भी योगदान
मंत्रिमंडल में जेडीयू के अलावा एलजेपी (आर), HAM और आरएलडी जैसे दलों के विधायक भी शामिल हैं। एलजेपी (आर) के दो विधायक, HAM और आरएलडी के एक-एक विधायक मंत्री बनाए गए हैं। एनडीए ने विधानसभा चुनाव में कुल 202 सीटों पर जीत हासिल की है, जिसमें बीजेपी ने 89, जेडीयू ने 85, एलजेपी (आर) ने 19, HAM ने 5 और आरएलडी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है।
What's Your Reaction?