महिला वर्ल्ड कप 2025: इंग्लैंड ने बांग्लादेश से छिना जीत का मौका, 4 विकेट से दर्ज की जीत
BAN W vs ENG W: शोभना मोस्तारी और राबिया खान की शानदार पारी बेकार, इंग्लैंड की अनुभवी जोड़ी ने टीम को दिलाई दूसरी जीत।
Women's Cricket World Cup 2025 : गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में महिला विश्व कप 2025 के एक मुकाबले में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मंगलवार को खेले गए मैच ने दर्शकों की सांसें रोक दीं। बांग्लादेश की युवा टीम ने जहां शुरुआत से ही इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी, वहीं इंग्लैंड ने अनुभव का परिचय देते हुए संघर्षपूर्ण मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत तेज रही। सलामी बल्लेबाज शरमीन अख्तर ने लॉरेन बेल के ओवर में चौके-छक्के जड़ते हुए टीम को आक्रामक आगाज़ दिलाया। हालांकि, तीसरे ओवर में ही रूबिया हैदर के विकेट के साथ इंग्लैंड ने वापसी की। इसके बाद शोभना मोस्तारी ने 108 गेंदों में संयमित 60 रनों की अहम पारी खेली, जिससे बांग्लादेश सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ़ा।
पारी के अंतिम ओवरों में राबिया खान ने 27 गेंदों पर 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे टीम 178 रनों तक पहुंच सकी। इंग्लैंड की ओर से एक्सेलेटन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि चार्लोट डीन और एलिस कैप्सी ने दो-दो विकेट लेकर बांग्लादेश की गति को थामा।
179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। बांग्लादेश की गेंदबाज़ों ने सधी हुई लाइन और लेंथ से दबाव बनाया और इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया। 30वें ओवर तक इंग्लैंड ने अपने छह विकेट सिर्फ 103 रनों पर गंवा दिए थे, और मैच पूरी तरह बांग्लादेश की पकड़ में लग रहा था।
हालांकि, संकट की इस घड़ी में एलिस कैप्सी और सोफिया डंकली ने मोर्चा संभाला। दोनों ने संयम और समझदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए धीरे-धीरे टीम को जीत की ओर बढ़ाया। डंकली ने जहां स्ट्राइक रोटेट कर पारी को स्थिर रखा, वहीं कैप्सी ने दबाव में उपयोगी रन बटोरते हुए इंग्लैंड को मुश्किल से बाहर निकाला।
आख़िरकार, इंग्लैंड ने 44वें ओवर में चार विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया और टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले ने एक बार फिर दिखाया कि बांग्लादेश की युवा टीम किसी भी बड़े टीम को चुनौती देने का माद्दा रखती है, लेकिन अनुभव के सामने उन्हें अभी और निखरने की ज़रूरत है।
What's Your Reaction?