सोशल मीडिया के जरिए मिशन चलाकर पीड़ित परिवार के लिए किया लाखों रुपए का सहयोग
करौली: ग्राम पंचायत नारायणा गांव मालपुर बस्ती के लोगों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हमारे गांव का पीतम सिंह s/o लालाराम जाटव जो की कोयंबतूर में काम करता था जोकि परिवार सहित कोयंबतूर में रहता था उसकी अचानक मौत हो गई। मृतक को कोयम्बतूर से दिल्ली होकर घर लाया गया मृतक को लाने में विशेष योगदान बबलू तोनवाल (मालपुर) का रहा और इसमें सहयोग अजय, रूपसिंह मेगरा वाले और स्वर्गवासी प्रीतमसिंह की डेथ बॉडी को लाने में पैसे की मदद में महेंद्र ठेकेदार कोसरे वाले की तरफ से 11000 रुपए, 9000 का प्लेन का टिकट लड़की का लाखनसिंह ठेकेदार (मोठियापुर वाले), गांव के सरपंच ने 7200 रुपए दिए, दीपक (कसारा) और दीपक के साथियों ने 11300 रुपए की राशि दी थी। सोशल मीडिया के जरिए मिशन चलाकर कोयंबटूर के ठेकेदारों ने अच्छा सहयोग दिया।
आगे उन्होंने बताया कि गांव के सरपंच ने और मालपुर गांव के लड़को ने सभी ने बहुत अच्छा सहयोग किया। इनके सहयोग की वजह से कुल राशि 1,91,000 रुपए एकत्रित हुआ था। गांव के सभी पंच पटेल भूतपूर्व सरपंच महेंद्र मीना, वर्तमान सरपंच चंद्रप्रकाश मीना, डीलर रामवीर, श्रीराम मीना मास्टर, कृपाल मीना, विक्रम मीना, जितेंद्र मीना, जोहरी जाटव, जगमोहन जाटव, रिंकू जाटव, हरजी जाटव इनके सभी के सामने 1,91,000 रुपए की राशि सरपंच के हाथों द्वारा पीड़ित परिवार के हाथो में सौप दी। इस मिशन के अन्दर सोशल मीडिया मिशन चलने में , लिस्ट एडिट करने में सुमेर मीना का विशेष योगदान रहा है। सभी को गांव मालपुर जाटव बस्ती ग्राम पंचायत नारायणा ने इस कार्य को करने के लिए धन्यवाद दिया।
What's Your Reaction?