Karauli: चिनायटा गांव में दो दिवसीय हरि कीर्तन दंगल का भव्य आयोजन

सूरौठ: चिनायटा गांव में आयोजित दो दिवसीय हरि कीर्तन दंगल धार्मिक आस्था और लोक परंपरा का अद्भुत संगम बन गया। सूरौठ तहसील के इस गांव में शुक्रवार से शुरू हुए कार्यक्रम में आसपास के कई गांवों की कीर्तन पार्टियों ने भाग लिया।
सामाजिक कार्यकर्ता नाहर सिंह डागुर ने बताया कि कार्यक्रम में ढिंढोरा, पाली, महू खास, शेरपुर, खीप का पुरा, कजानीपुर खेड़ी हैवत, चिनायठा, कुशांय और खरैटा गांवों की कीर्तन मंडलियों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और भगवान गणेश की वंदना से हुआ। उसके बाद गायक कलाकारों ने भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और सुदामा चरित्र पर आधारित लोकगीतों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
इस धार्मिक महोत्सव में हजारों की संख्या में ग्रामीण श्रोता एकत्र हुए और आध्यात्मिक वातावरण में डूबे। पंडाल भक्ति रस से सराबोर रहा।
इस मौके पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं पहलवान जैसे मोरध्वज, राज सिंह, बने सिंह, विजेंद्र, विष्णु प्रकाश मुंशी, विजय हरगोविंद, तेजो, सुरेश बाबा, भरोसी, भूरा, अजीत मास्टर, अजय फौजी, केशव और दरब सिंह भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






