समाजसेवी कमलेश घुनावत ने 23वें जन्मदिन पर रक्तदान और 101 पौधे लगाकर दिया सेवा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कमलेश घुनावत ने 23वें जन्मदिन पर 6वीं बार रक्तदान कर महिला की जान बचाई और 101 पौधे लगाकर समाजसेवा व पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश की।

Jun 26, 2025 - 09:41
Jun 26, 2025 - 09:45
 0
समाजसेवी कमलेश घुनावत ने 23वें जन्मदिन पर रक्तदान और 101 पौधे लगाकर दिया सेवा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश
Photo : समाजसेवी कमलेश घुनावत ने 23वें जन्मदिन पर रक्तदान और 101 पौधे लगाकर दिया सेवा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कसेड, मंडरायल (करौली)  – समाजसेवा की अनूठी मिसाल पेश करते हुए एग्री ब्लड फाउंडेशन के करौली ब्लड कोऑर्डिनेटर और मंडरायल उपखंड के कसेड निवासी कमलेश घुनावत ने अपने 23वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा और पर्यावरण संरक्षण का अद्वितीय संदेश दिया।

कमलेश ने जन्मदिन के मौके पर छठी बार रक्तदान कर अमरापुर की एक डिलीवरी पेशेंट महेश्वरी मीना की जान बचाई। इसके अलावा, उन्होंने 101 फलदार, छायादार, औषधीय एवं कांटेदार पौधे (जैसे बेलपत्र, पीपल, बरगद, नीम, जामुन, कदम, विस्कस आदि) गांववासियों में वितरित किए और सार्वजनिक स्थानों पर रोपण भी किया।

पौधरोपण का कार्य कसेड की युवा टीम और एग्री ब्लड फाउंडेशन के सहयोग से विद्यालय, मंदिर, हॉस्पिटल, पावरहाउस, तालाब, श्मशान घाट, चारागाह, सड़क के किनारे, बस स्टैंड, अंबेडकर पार्क आदि प्रमुख स्थलों पर किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लेते हुए कहा कि वे आगे भी हर शुभ अवसर पर पौधारोपण करेंगे।

प्रेरणा बनी सेवा भावना

कमलेश ने बताया कि उन्हें रक्तदान और वृक्षारोपण की प्रेरणा एग्री ब्लड फाउंडेशन के अध्यक्ष रामप्रेम मीना (कैमोखरी) एवं उनकी समर्पित टीम से मिली। उन्होंने प्रण लिया है कि अब हर शुभ अवसर पर वे रक्तदान और पौधरोपण करके समाज में सकारात्मक संदेश देते रहेंगे।

पेड़ ही भविष्य हैं: ट्री मेन मुकेश मीना

पर्यावरण प्रेमी मुकेश कुमार मीणा (बूकना, सपोटरा) ने कहा कि "पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। बिना पेड़ों के जीवन की कल्पना भी अधूरी है। इसलिए हर इंसान को अपने जीवन के खास अवसरों पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।"

युवाओं को प्रेरणा देने वाला कार्य

रामप्रेम मीना ने कहा, "आज के समय में जब युवा वर्ग जन्मदिन पर पार्टी, डीजे और शराब जैसे दिखावे में पैसे खर्च करते हैं, वहीं हमारे टीम सदस्य कमलेश घुनावत जैसे युवा समाजसेवा और पर्यावरण संरक्षण के कार्य कर नई पीढ़ी को जागरूक कर रहे हैं। यह कार्य समाज में सुख-शांति, हरियाली और समृद्धि लाने वाला है।"

पौधे बने उपहार

इस अवसर पर कमलेश को गिफ्ट में महंगे तोहफों की बजाय वृक्ष भेंट किए गए। सतीश मीना ग्वारीडांडा, भारत मीना ग्वारीडांडा, हरसहाय मीना और मुकेश मीना सहित कई सहयोगियों ने पर्यावरण प्रेम को प्राथमिकता दी।

कार्यक्रम में रहे ये लोग उपस्थित:

इस सराहनीय अवसर पर उपस्थित रहे -

गोवर्धन घुनावत (कसेड), जितेंद्र मीना (झिरी), प्रेमसिंह बमनावत (कैमोखरी), मनीराम (अमरापुर), ट्री मेन मुकेश कुमार मीणा, सतीश मीना, भारत मीना (ग्वारीडांडा), भगवान सिंह, नवल मीना, विष्णु धोबी, पूर्व सरपंच हरिविलास कोली सहित युवा टीम कसेड, एग्री ब्लड फाउंडेशन के सदस्य एवं क्षेत्रीय ग्रामवासी।

क्षेत्र में हो रही है सराहना

कमलेश द्वारा इस तरह जन्मदिन मनाने की शैली को ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने खूब सराहा और इसे पूरे क्षेत्र में प्रेरणास्पद बताया। उनका कार्य अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और यह आने वाली पीढ़ियों के लिए समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण की नई राह खोल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena is a senior journalist and writer, he is also the Editor of Mission Ki Awaaz, Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil Mandrayal of Karauli district of Rajasthan ( India ). Contact Email : Jitendra@MissionKiAwaaz.in