सोनम वांगचुक पर पत्नी गीतांजलि आंग्मो ने लगाए गए आरोपों का किया खंडन

सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंग्मो ने लगाए गए झूठे आरोपों को खारिज करते हुए कहा- उनका पति देशभक्त और पर्यावरण के लिए समर्पित है।

Sep 29, 2025 - 00:08
 0
सोनम वांगचुक पर पत्नी गीतांजलि आंग्मो ने लगाए गए आरोपों का किया खंडन
Photo : गीतांजलि आंग्मो

लेह: राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत हिरासत में लिए गए लद्दाख के जाने-माने पर्यावरणविद सोनम वांगचुक पर लगाए गए गंभीर आरोपों को उनकी पत्नी गीतांजलि आंग्मो ने पूरी तरह खारिज कर दिया है। आंग्मो ने स्पष्ट किया है कि उनके पति का पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है और हिंसा व वित्तीय अनियमितता के आरोप निराधार हैं।

लेह में मीडिया से बातचीत करते हुए गीतांजलि आंग्मो ने कहा कि हालात खराब होने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जिम्मेदार है। उन्होंने बताया कि युवाओं पर टियर गैस के गोले दागे जाने के बाद तनाव बढ़ा और इसके चलते स्थिति बिगड़ी। आंग्मो ने जोर देकर कहा कि सोनम वांगचुक देशभक्ति के प्रति समर्पित हैं और उन्होंने हमेशा शांतिपूर्ण तरीके से अपने आंदोलन किए हैं।

गीतांजलि ने बताया कि सोनम का पूरा जीवन जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैज्ञानिक और शांतिपूर्ण प्रयासों को समर्पित रहा है। उन्होंने देश के संविधान और लोकतंत्र में गहरा विश्वास रखा है। फरवरी में पाकिस्तान में आयोजित ‘ब्रीद पाकिस्तान’ सम्मेलन में सोनम की भागीदारी को लेकर उठे सवालों पर गीतांजलि ने कहा कि यह एक संयुक्त राष्ट्र के तहत आयोजित बहुराष्ट्रीय पर्यावरण कार्यक्रम था, जिसका उद्देश्य केवल पर्यावरण संरक्षण और वायु प्रदूषण के मुद्दों पर चर्चा करना था।

गीतांजलि आंग्मो की पृष्ठभूमि भी खास है। उनका जन्म ओडिशा के बालासोर में एक पंजाबी जैन परिवार में हुआ। फिजिक्स में स्नातक करने के बाद उन्होंने एमबीए किया और फिर कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर लद्दाख में शिक्षा, सामाजिक सुधार और नवाचार के क्षेत्र में काम करना शुरू किया। उन्होंने लद्दाख में ही सोनम वांगचुक से मुलाकात की, जहां दोनों ने मिलकर हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ एलायन्ट (HIAL) की स्थापना की।

गीतांजलि का कहना है कि यह समय है शांति और समझदारी का, न कि झूठे आरोपों और हिंसा का। वे उम्मीद करती हैं कि सत्य जल्द ही सामने आएगा और उनके पति को निर्दोष साबित किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )