नरेश मीना सहित 59 आरोपियों पर आरोप तय करने के आदेश, 19 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
Tonk News : टोंक समरावता प्रकरण में नरेश मीना सहित 59 आरोपियों पर आरोप तय करने के कोर्ट के आदेश, अगली सुनवाई 19 जुलाई को एससी/एसटी कोर्ट में होगी।

टोंक, राजस्थान। टोंक जिले में चर्चित समरावता प्रकरण में बड़ी कानूनी कार्रवाई सामने आई है। इस केस में आरोपी बनाए गए नरेश मीना को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच एससी/एसटी कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नरेश मीना समेत कुल 59 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश जारी किए हैं। कोर्ट ने 19 जुलाई को अगली सुनवाई की तारीख तय की है, जब आरोपियों पर चार्ज फ्रेम (आरोप तय) किए जाएंगे।
63 आरोपी, 4 नाबालिग अलग प्रक्रिया में
इस मामले में कुल 63 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से 4 आरोपी नाबालिग हैं, जिनकी सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड के अधीन अलग से की जा रही है। शेष 59 आरोपियों को अब 19 जुलाई को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा, जहां कोर्ट विधिवत रूप से सभी पर आरोप तय करेगी।
वकील का बयान
नरेश मीना के अधिवक्ता फतेहराम मीना ने बताया कि, "आज एसटी/एससी कोर्ट में सभी आरोपियों की पेशी थी। अदालत ने आरोप तय करने के आदेश दिए हैं। अब आगामी सुनवाई 19 जुलाई को होगी, जिसमें चार्ज फ्रेम की विधि प्रक्रिया पूरी की जाएगी।"
क्या है समरावता प्रकरण ?
समरावता प्रकरण टोंक जिले का एक संवेदनशील और बहुचर्चित मामला रहा है, जिसमें विभिन्न समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी। इस मामले में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने, हिंसा, और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।
आगे की कार्रवाई पर नजर
अब सबकी नजर 19 जुलाई की सुनवाई पर टिकी है, जब कोर्ट सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करेगी और मुकदमे की प्रक्रिया औपचारिक रूप से आगे बढ़ेगी।
What's Your Reaction?






