झालावाड़ : स्कूल हादसे के बाद धरने पर बैठे नरेश मीणा हिरासत में, विधायक सुरेश गुर्जर और निर्मल चौधरी भी हिरासत में
झालावाड़ के स्कूल हादसे में 8 बच्चों की मौत के बाद पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे नरेश मीणा को पुलिस ने हिरासत में लिया। मेडिकल कॉलेज के बाहर प्रदर्शन पर लाठीचार्ज भी हुआ। निर्मल चौधरी और विधायक सुरेश गुर्जर को भी हिरासत में लिया ।

झालावाड़ (राजस्थान) — राजस्थान के झालावाड़ जिले में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भारी बारिश के चलते एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से 8 मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई घायल बच्चे अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
मुझे पुलिस ने झालावाड हॉस्पिटल, धरना स्थल से हिरासत में ले लिया है! — Naresh Meena (@NareshMeena__) July 25, 2025
इसी हादसे को लेकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए नरेश मीणा मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग के बाहर धरने पर बैठ गए। घायल बच्चों का इलाज यहीं चल रहा है। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पहले तो नरेश मीणा को हिरासत में लिया, लेकिन जब प्रदर्शनकारी पीछे नहीं हटे तो हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया और लोगों को वहां से हटाया।
निर्मल चौधरी और विधायक सुरेश गुर्जर भी हिरासत में :
झालावाड़ में स्कूल हादसे में मृतक व घायलों के लिए न्याय की मांग करने जा रहे खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष निर्मल चौधरी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
????झालावाड़ हादसा |
राजस्थान के झालावाड़ में एक विद्यालय की छत गिरने से कई मासूम विद्यार्थियों की मृत्यु और अनेक घायल हो गए।
यह घटना अत्यंत दुःखद और स्तब्ध कर देने वाली है।
शोक में डूबे परिजनों से मिलने जा रहे छात्र नेता निर्मल चौधरी को पुलिस ने रास्ते में हिरासत में ले लिया।… pic.twitter.com/h3ntwc3gcH — Journalist Namita Sharma (@NamitaSharmaSV) July 25, 2025
What's Your Reaction?






