दीपावली से पहले राजस्थान में लगाई जाएंगी 2 लाख स्ट्रीट लाइट, पुरानी लाइट हटाई जाएंगी
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यवासियों को दीपावली से पहले बड़ी सौगात दी है। अब 1 लाख नहीं, 2 लाख एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगेंगी, जिससे नगरीय क्षेत्रों में बेहतर सुरक्षा, ऊर्जा बचत और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित होगी।

Rajasthan News । राजस्थान के मुख्यमंत्री ने रविवार को राज्यवासियों के लिए बड़ी सौगात दी है। रविवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नगरीय क्षेत्रों की रात्रिकालीन सुरक्षा, ऊर्जा बचत और बेहतर यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बजट 2025-26 में प्रस्तावित 1 लाख एलईडी स्ट्रीट लाइटों की संख्या बढ़ाकर अब 2 लाख करने का अहम निर्णय लिया है।
त्योहारी सीज़न को देखते हुए इस कार्य की शुरुआत दीपावली से पहले की जाएगी ताकि प्रदेश की सड़कें और भी उज्जवल दिखाई दें।
स्वायत्त शासन विभाग के सचिव रवि जैन ने बताया कि राज्य की 312 नगरीय निकायों में बढ़ती आबादी और क्षेत्रीय विस्तार को देखते हुए आधुनिक प्रकाश व्यवस्था अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के विज़न के अनुरूप पुरानी और कमज़ोर लाइटों को हटाकर नई एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विभाग अतिशीघ्र प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर इस कार्य को शुरू करेगा ।
उल्लेखनीय है की स्वायत्त शासन विभाग द्वारा शहर चलो अभियान के तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राज्य की सभी नगरीय निकायों में नई स्ट्रीट लाइट लगाने और बंद लाइट को चालू करने का कार्य भी किया जाएगा ।
What's Your Reaction?






