करौली के सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र चौधरी को मिला डॉ. कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड
करौली के कृष्णा कॉलोनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र चौधरी को रक्तदान में उल्लेखनीय योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय डॉ. कलाम यूथ लीडरशिप अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। जयपुर में आयोजित युवा सम्मेलन में यह सम्मान प्रदान किया गया।

करौली के कृष्णा कॉलोनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र चौधरी को रक्तदान के क्षेत्र में विगत 8 वर्षों से जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर रक्त उपलब्ध करवा कर निःस्वार्थ सेवा कर रहे हैं और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते पूर्व में भी जिला स्तर, अंतरराष्ट्रीय स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं। इनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र चौधरी को अंतरराष्ट्रीय डॉ. कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2025 दिया गया।
ख्वाब फाउंडेशन, बिहार के तत्वाधान में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन डॉ. कलाम यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस 7.0 में अतिथियों ने डॉ. कलाम लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में अमेरिका, दुबई, श्रीलंका, नेपाल आदि देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
यह सम्मान सभी रक्तवीरों का सम्मान है क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर कर बधाई दी ।
What's Your Reaction?






