करौली - रा.उ.प्रा.वि.बबूलखेड़ा में एबीएफ टीम के राजेश माली ने फलदार पौधे वितरित किए
करणपुर, करौली में राजेश माली ने एग्री ब्लड फाउंडेशन के 'एक पेड़ स्टूडेंट के नाम' अभियान से प्रेरित होकर 105 बच्चों को फलदार पौधे वितरित किए। स्कूल स्टाफ और छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का संकल्प लिया। जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों ने इस पहल की सराहना की।

करणपुर, करौली । बी.एल.ओ.नेकसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि करणपुर कस्बे के बबूलखेड़ा निवासी राजेश माली ने बबूलखेड़ा में फलदार पौधे वितरित किए। राजेश माली ने बताया कि एग्री ब्लड फाउंडेशन टीम के द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ स्टूडेंट के नाम अभियान से प्रेरित होकर मैने यह निर्णय लिया कि मैं भी मेरे गांव के 105 बच्चों को फलदार पौधे वितरण करूं और मैने आंवला, नींबू, करोंजा इत्यादि पौधे वितरण किए।
स्कूल स्टाफ ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। राजेश माली ने प्रण लिए की अब से हर जन्मदिन एवं हर शुभ अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए लिए वृक्षारोपण करूंगा। ग्रामवासियों, अध्यापको एवं जनप्रतिनिधियों एवं एग्री ब्लड फाउंडेशन ने इस कार्य की सराहना की।
मौके पर मौजूद सोनू, राजकुमार, मिश्रीलाल मीना, गौपाल गौड़, धर्मसिंह माली, समस्त छात्र-छात्राए एवं अन्य ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






