एटा: नगला सेवा में नवविवाहिता की संदिग्ध फांसी के बाद ससुरालीजन फरार
एटा के नगला सेवा गांव में नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर मिलने से सनसनी। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप। पुलिस ने शुरू की जांच, ससुरालीजन फरार।
एटा, उत्तरप्रदेश : उत्तर प्रदेश के एटा जिले के निधौली कला थाना क्षेत्र स्थित नगला सेवा गांव में आज सुबह एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया, और मायके वालों का गुस्सा ससुरालियों पर फूट पड़ा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका रानी (नाम परिवर्तित) की शादी करीब डेढ़ साल पहले इसी गांव के एक युवक से हुई थी। रविवार की सुबह करीब 8 बजे ससुराल के कमरे में उसका शव छत से लटके दुपट्टे पर लटका हुआ पाया गया। घरवालों ने तुरंत चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसकी आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े। लेकिन तब तक ससुराल के ज्यादातर सदस्य मौके से गायब हो चुके थे
मृतका के बड़े भाई ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "मेरी बहन खुश थी, लेकिन ससुराल वाले हमेशा छोटी-मोटी बातों पर झगड़ते थे। कल रात भी फोन पर कुछ कहासुनी हुई थी। आज सुबह जब हम पहुंचे तो सब फरार। यह आत्महत्या कैसे हो सकती है? उन्होंने ही मार डाला है।" भाई ने ससुराल पक्ष के पति, सास-ससुर समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग चली आ रही थी, जो अब हत्या का रूप ले चुकी है। सूचना पाते ही निधौली कला थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, न ही कोई चिठ्ठी-पत्री। ससुराल पक्ष के फरार सदस्यों की तलाश में टीमें छापेमारी कर रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।
What's Your Reaction?