मंडरायल पुलिस ने दो चोरी की बाइक बरामद की, एक युवक गिरफ्तार, चोरी नेटवर्क का हो सकता है खुलासा

करौली जिले के मंडरायल थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चोरी की बाइक सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विकास मीणा के रूप में हुई है, जो चोरी की बाइक खरीदने और बेचने का अवैध धंधा कर रहा था।
जयपुर के महेश नगर क्षेत्र से 8 जून 2025 को चोरी हुई एक बाइक की लोकेशन GPS ट्रैकर से ट्रेस की गई, जो मंडरायल के खाण्डेपुरा इलाके में मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक बाड़े में GPS वाली बाइक बरामद हुई। वहीं, एक और बिना नंबर की बाइक भी बरामद हुई, जिसका हैंडल लॉक टूटा हुआ था।
इसके बाद पुलिस ने लोहवा पेट्रोल पंप के पास से विकास मीणा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने 26 मई को मोंटी रावत से 7 हजार रुपए में स्प्लेंडर बाइक और 8 जून को मोंटी मीणा से 13 हजार रुपए में अपाचे बाइक खरीदी थी। विकास ने स्वीकार किया कि उसे बाइक चोरी की होने की जानकारी थी, फिर भी वह उन्हें खरीदकर चला रहा था।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे। फिलहाल दोनों बाइक जब्त कर ली गई हैं और पुलिस अब मोंटी रावत व मोंटी मीणा की तलाश कर रही है। पूछताछ में बाइक चोरी के संगठित नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।
What's Your Reaction?






