बिहार चुनाव 2025: जन सुराज पार्टी देगी स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को टिकट, पीके ने बताई नई रणनीति

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि यदि किसी कारणवश पार्टी द्वारा किसी गलत व्यक्ति को टिकट दे दिया गया, तो उस स्थिति में वे खुद जनता से अपील करेंगे कि ऐसे उम्मीदवार को वोट न दें।

Jun 14, 2025 - 22:21
 0
बिहार चुनाव 2025: जन सुराज पार्टी देगी स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को टिकट, पीके ने बताई नई रणनीति
Photo : Prashant Kishor ( Jan Suraj Party )

बिहार चुनाव 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 ( Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 ) की तैयारियों में जुटी जन सुराज पार्टी ने अपनी राजनीतिक रणनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। पार्टी के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी केवल स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को ही चुनावी मैदान में उतारेगी।

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि यदि किसी कारणवश पार्टी द्वारा किसी गलत व्यक्ति को टिकट दे दिया गया, तो उस स्थिति में वे खुद जनता से अपील करेंगे कि ऐसे उम्मीदवार को वोट न दें। उन्होंने यह बयान जन सुराज पदयात्रा के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में दिया, जहां उन्होंने बिहार की राजनीति को पारदर्शिता और ईमानदारी की दिशा में ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

जनता को मिलेगा उम्मीदवार चयन में अधिकार- 

प्रशांत किशोर ने बताया कि जन सुराज पार्टी का मकसद सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि एक वैकल्पिक और बेहतर राजनीति को स्थापित करना है। इसके लिए पार्टी उम्मीदवारों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ करेगी और जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आम जनता को भी यह अधिकार होगा कि वे किसी उम्मीदवार की छवि पर सवाल उठाएं और आपत्ति दर्ज कराएं।

गलत व्यक्ति को टिकट मिला तो खुद करेंगे विरोध - 

प्रशांत किशोर ने साफ शब्दों में कहा, "अगर हमारी पार्टी से किसी गलत व्यक्ति को टिकट मिल भी जाता है, तो हम जनता से कहेंगे कि वह उसे वोट न दें। हम राजनीति में ईमानदारी लाना चाहते हैं, न कि भ्रष्ट व्यवस्था को दोहराना।"

बदलाव की ओर बिहार - 

जन सुराज पार्टी लंबे समय से बिहार में बदलाव की बात कर रही है। प्रशांत किशोर की यह पहल इस ओर एक और कदम मानी जा रही है, जिसमें वे पारंपरिक राजनीति से हटकर स्वच्छ, पारदर्शी और जनहितैषी राजनीति की बात कर रहे हैं।

243 सीटो पर लड़ेंगे चुनाव -

प्रशांत किशोर अपने पहले ही बयानों में स्पष्ट कर चुके है कि जिसको जितनी सीटों पर लड़ना है लड़े, जन सुराज बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा, ना चुनाव के पहले गठबंधन ना चुनाव के बाद गठबंधन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena is a senior journalist and writer, he is also the Editor of Mission Ki Awaaz, Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil Mandrayal of Karauli district of Rajasthan ( India ). Contact Email : Jitendra@MissionKiAwaaz.in