गंगापुर सिटी: उदेई मोड पुलिस ने अवैध हथियार के साथ बिजली विभाग के टेक्निशियन को पकड़ा

Sep 3, 2025 - 06:56
 0
गंगापुर सिटी: उदेई मोड पुलिस ने अवैध हथियार के साथ बिजली विभाग के टेक्निशियन को पकड़ा

सवाई माधोपुर न्यूज । गंगापुर सिटी में पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में उदईमोड थाना पुलिस ने बिजली विभाग में कार्यरत एक टेक्निशियन को गिरफ्तार किया है।

जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल कैलाशचंद से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। सूचना में बताया गया था कि एईएन ऑफिस सालोदा में तैनात टेक्निशियन शिवकेश मीना अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी में अवैध हथियार रखता है।

शाम 6:20 बजे पुलिस टीम ने एईएन ऑफिस सालोदा पहुंचकर आरोपी की मोटरसाइकिल की तलाशी ली। डिग्गी से 315 बोर का एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी के पास हथियार का कोई लाइसेंस नहीं मिला।

पुलिस ने आरोपी शिवकेश मीना के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज किया है। 34 वर्षीय आरोपी करौली जिले के टोडाभीम थाना क्षेत्र के जैसनी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी से बरामद हथियार, कारतूस और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त कर्मचारी पहले भी अपराधी गतिविधियों में शामिल रहा है और 2019 में एसीबी ने ट्रैप भी किया था। व महिला उत्पीड़न का केस भी इसके ऊपर चल रहा है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )