करौली : दुष्कर्म के बाद युवती की मौत के मामले में वांछित आरोपी धर्मराज गिरफ्तार

सपोटरा (करौली)। सपोटरा थाना क्षेत्र में सात दिन पूर्व युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हुई संदिग्ध मौत के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी धर्मराज मीणा निवासी जैतपुर थाना गंगापुर है।
घटना को लेकर युवती के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थानाधिकारी धारासिंह मीना और टीम के लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रात आरोपी धर्मराज मीना पुत्र शिवराज मीना उम्र 19 वर्ष निवासी जैतपुर थाना सदर गंगापुरसिटी, जिला सवाईमाधोपुर को उसके गांव से डिटेन कर गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम में कांस्टेबल मुरारीलाल, भरतलाल और सतीश शामिल रहे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष और सख्त जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






