20 साल बाद बीकानेर को भालाफेंक में मिला पदक, छत्तरगढ़ की बेटी वंदना ने रचा इतिहास

छत्तरगढ़, बीकानेर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा वंदना बघेला ने स्टेट अंडर-16 भालाफेंक प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। बीकानेर को 20 वर्षों बाद यह उपलब्धि मिली है।

Sep 2, 2025 - 10:28
 0
20 साल बाद बीकानेर को भालाफेंक में मिला पदक, छत्तरगढ़ की बेटी वंदना ने रचा इतिहास
20 साल बाद बीकानेर को भालाफेंक में मिला पदक, छत्तरगढ़ की बेटी वंदना ने रचा इतिहास

छत्तरगढ़, बीकानेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छत्तरगढ़ की कक्षा 12वीं की छात्रा वंदना बघेला पुत्री मनीराम बघेला ने स्टेट टूर्नामेंट में अंडर-16 भालाफेंक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। वंदना की इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय और परिवार का मान बढ़ा, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव भी ऊँचा हुआ है।

प्रतियोगिता में राजस्थान के 40 जिलों की बेटियों ने दमखम दिखाया, जिनमें केवल जयपुर, चूरू और बीकानेर की खिलाड़ी ही पदक जीतने में सफल रहीं। खास बात यह है कि बीकानेर जिले को 20 वर्षों बाद अंडर-16 भालाफेंक में कोई पदक हासिल हुआ है और यह कीर्तिमान छत्तरगढ़ की बेटी वंदना ने बनाया।

अपनी सफलता का श्रेय वंदना ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उधर, परिवारजन व विद्यालय स्टाफ ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपनी बेटी पर गर्व है और विश्वास है कि वह भविष्य में और भी ऊँचाइयाँ छुएगी।

विद्यालय में सोमवार को हुई प्रार्थना सभा में छात्रा वंदना का जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया। इस दौरान समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उसका उत्साहवर्धन किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )