करौली के हिंडौन सिटी का जगर बांध 28 साल बाद लबालब, किसानों के चेहरे खिले
राजस्थान के करौली जिले का दूसरा सबसे बड़ा जगर बांध 28 साल बाद भरकर ओवरफ्लो हुआ। 30 फीट भराव क्षमता वाले इस बांध से 26 गांवों की 5900 बीघा भूमि होती है सिंचित। किसानों में खुशी की लहर।

करौली, राजस्थान न्यूज । राजस्थान के करौली जिले में इस बार मानूसन पूरी तरह मेहरबान है। इसी बीच करौली जिले से अच्छी खबर सामने आई है। करौली जिले का दूसरा सबसे बड़ा बांध जगर बांध 28 साल बाद लबालब हो गया । हिंडौन सिटी के जगर बांध पर चादर चलते ही किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
30 फीट भराव क्षमता वाला जगर बांध इससे पहले साल 1997 में लबालब हुआ था। उस समय बांध की भराव क्षमता 26 फीट 8 इंच थी। वर्ष 2003 में बांध की ऊंचाई बढ़ाकर भराव क्षमता 30 फीट की गई थी। इसके बाद पहली बार जगर बांध लबालब हुआ है।
26 गांवों की भूमि होती हैं सिंचित -
जगर बांध से 26 गांवों की करीब 5900 बीघा भूमि सिंचित होती है। 1998 के बाद यह पहला मौका है, जब बांध ओवरफ्लो हुआ है। ओवरफ्लो जगर बांध में नहाकर अपना जीवन संकट मे डालने वाले 10 व्यक्तियों को सूरोठ पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है ।
What's Your Reaction?






