करौली: सपोटरा विधायक हंसराज मीना ने मुख्यमंत्री से डूंगरी बांध और ESZ मुद्दों पर की चर्चा
सपोटरा विधायक हंसराज मीना ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर डूंगरी बांध, ESZ सीमा और सड़कों से जुड़े विकास मुद्दों पर चर्चा की।

जयपुर/करौली (राजस्थान) । सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से विधायक हंसराज मीना ने शुक्रवार को जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्र से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिनमें डूंगरी बांध, सड़क परियोजनाएं, और ईको सेंसिटिव जोन (ESZ) की सीमा में संशोधन जैसे विषय शामिल रहे।
डूंगरी बांध: जनभावनाओं का प्रतिनिधित्व
विधायक हंसराज मीना ने मुख्यमंत्री के समक्ष डूंगरी बांध से जुड़े विषय को प्रमुखता से उठाया और बताया कि यह मुद्दा क्षेत्र की जनता की भावनाओं से गहराई से जुड़ा हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थानीय निवासी इस परियोजना में हो रही देरी को लेकर असंतुष्ट हैं और शीघ्र समाधान की अपेक्षा रखते हैं।
(Photo: सपोटरा विधायक हंसराज मीना ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात )
ESZ सीमा घटाने का आग्रह
बैठक में एक और प्रमुख मुद्दा रहा — ईको सेंसिटिव जोन (ESZ) की सीमा को 10 किलोमीटर से घटाकर 1 किलोमीटर करने का प्रस्ताव। विधायक ने कहा कि वर्तमान प्रतिबंधों के चलते क्षेत्र के ग्रामीणों को विकास कार्यों में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस प्रस्ताव को शीघ्र केंद्र सरकार को भेजा जाए, जिससे पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखते हुए स्थानीय विकास को गति दी जा सके।
सड़क परियोजनाओं पर जोर
बालेर से करणपुर, भकुला नाला, और चौबे की से राहिर तक की सड़कों के निर्माण हेतु वन विभाग से NOC के मुद्दे को भी विधायक ने मजबूती से रखा। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सड़क सुविधा ना होने से न केवल आवागमन प्रभावित होता है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों में भी बाधा आती है।
मुख्यमंत्री ने दिए कार्रवाई के संकेत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सपोटरा क्षेत्र के इन महत्वपूर्ण मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए जल्द आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है और विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
सपोटरा के विकास को लेकर विधायक का संकल्प
विधायक हंसराज मीना ने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य सपोटरा को आदर्श, समावेशी और प्रगतिशील विधानसभा क्षेत्र बनाना है, जहां विकास और जनसेवा सर्वोपरि हों। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।
What's Your Reaction?






