Karauli News: डूंगरी बांध और डांग क्षेत्र में विस्थापन के विरोध में भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने प्रधानमंत्री को खून से लिखा पत्र
भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने डूंगरी बांध और डांग क्षेत्र में हो रहे विस्थापन के विरोध में प्रधानमंत्री मोदी को खून से पत्र लिखा। 70,000 लोगों की बेदखली पर जताई कड़ी आपत्ति।

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सपोटरा क्षेत्र में डूंगरी बांध और डांग क्षेत्र में हो रहे संभावित विस्थापन को लेकर विरोध तेज हो गया है। भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य के कैबिनेट कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को खून से पत्र लिखा है।
प्रताप पाकड़ ने आरोप लगाया कि डूंगरी बांध परियोजना और फॉरेस्ट विभाग की कार्रवाई के नाम पर करीब 70,000 लोगों को उनके घरों से बेदखल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अन्यायपूर्ण कदम है और इससे क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों की आजीविका पर खतरा मंडरा रहा है।
भाजपा नेता ने चेतावनी दी कि यदि डूंगरी बांध निर्माण और डांग क्षेत्र से विस्थापन नहीं रोका गया तो किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे। उन्होंने भावुक होकर कहा, "मैं सबसे पहले शहीद होने को तैयार हूं, लेकिन अपने किसानों के साथ अन्याय नहीं सहूंगा।"
उन्होंने अपने राजनीतिक गुरु और राज्य के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को 'कलयुग के भगवान' और 'न्याय के देवता' बताते हुए उनसे इस मुद्दे पर तुरंत संज्ञान लेने की अपील की है।
प्रताप पाकड़ का कहना है कि सरकार को इस गंभीर मुद्दे को समझते हुए डूंगरी बांध परियोजना और डांग क्षेत्र में हो रहे विस्थापन को तत्काल प्रभाव से रोक देना चाहिए। ग्रामीणों और किसानों के हितों की रक्षा के लिए अब यह मामला राजनीतिक और सामाजिक रूप से गरमाता जा रहा है।
What's Your Reaction?






