हरसहाय मीना अरोरा ने रक्तदान शिविर लगाकर मनाया 29 वाँ जन्मदिन

Sep 5, 2025 - 19:35
Sep 5, 2025 - 19:39
 0
हरसहाय मीना अरोरा ने रक्तदान शिविर लगाकर मनाया 29 वाँ जन्मदिन

करौली/कसेड। एग्री ब्लड फाउंडेशन टीम के अध्यक्ष व संस्थापक रामप्रेम मीना कैमोखरी, कॉर्डिनेटर कमलेश घुनावत कसेड ने जानकारी देते हुए बताया कि एग्री ब्लड फाउंडेशन टीम के तत्वाधान में मंडरायल उपखंड के कसेड ग्राम पंचायत के रा.उ.मा.वि.अरोरा में ए.बी.फ. टीम के मेंबर हरसहाय मीना अरोरा के 29 वे जन्मदिन पर ABF TEAM के 11 वे कैंप का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें कुल 35 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

बी.एस.घुनावत कसेड ने प्रथम रक्तदान कर शुरुआत किया, हरसहाय मीना अरोरा ने भी जन्मदिन पर रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया। प्रीतम जाटव पत्नी रुक्मणि जाटव अरोरा, सुमन बाई जाटव पत्नी हरिराम जाटव, पपीता मीना पत्नी मुकेश मीणा अरोरा ने जोड़े से रक्तदान किया । कैंप के मुख्य अतिथि डॉ.महेश कुमार मीणा (ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी) ने बताया कि हर शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन एवं रक्तदान करते रहना चाहिए जिससे रक्त अभाव के चलते किसी को जूझना न पड़े, हरसहाय मीना ने कहा कि रक्तदान-महादान है और रक्तदान करने से अपने शरीर में होने वाले लाभों के बारे में बताया कि रक्तदान करने से ब्लड प्रेशर व आयरन का संतुलन बना रहता है।

नवयुवकों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया, नवयुवकों ने बताया कि सुविधाविहीन डांग क्षेत्र में एग्री ब्लड फाउंडेशन टीम के संयुक्त तत्वाधान में 11 वा रक्तदान शिविर हुआ, नवयुवकों ने बताया कि उनका स्थानीय स्कूल अरोरा में रक्तदान करने का उद्देश्य यह है कि क्षेत्र के रक्त की कमी के चलते किसी भी महिला प्रसव के लिए आने वाली, कुपोषण के शिकार, नवजात शिशु, ब्लड कैंसर, डेंगू , मलेरिया, एक्सीडेंटल केस तथा गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बुजुर्ग, महिलाओं, नवजात की खून की कमी के चलते अकाल मौत न हो। रक्त संग्रहण के लिए पूजा ब्लड बैंक को हिंडौन से बुलाया।

इस दौरान कमलेश घुनावत कसेड, भगवान सिंह डगर देवीपुरा, डॉ.महेश कुमार मीणा(बीसीएमओ मंडरायल),नीरज मीना,सतीश मीना,संतराम, केशव मीना, भूरसिंह,भारत मीना ग्वारी डांडा, राजवीर मीना दर्रा, बी.एस.घुनावत, हरसहाय मीना , बंटी भगत, राजेंद्र कसेडिया, बहादुर मीना, दुर्गेश/बंटी मीना, व अन्य एबीएफ टीम मेंबर एवं ग्रामवासी उपस्थिति रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )