एग्री ब्लड फाउंडेशन की तत्परता से कई मरीजों को मिला जीवनदायी रक्त, क्षेत्र में हो रही प्रशंसा

एग्री ब्लड फाउंडेशन की टीम ने करौली और जयपुर में जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाकर उनकी जान बचाई। जानिए कैसे टीम मेंबर्स ने मानवता की मिसाल पेश की।

Sep 4, 2025 - 10:47
 0
एग्री ब्लड फाउंडेशन की तत्परता से कई मरीजों को मिला जीवनदायी रक्त, क्षेत्र में हो रही प्रशंसा

जयपुर/करौली। एग्री ब्लड फाउंडेशन (ए.बी.एफ.) की टीम ने एक बार फिर मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश करते हुए कई ज़रूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध करवा कर उनकी जान बचाई। टीम कॉर्डिनेटर कमलेश घुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों करौली व जयपुर में कई मरीज गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे, जिनकी जानकारी टीम मेंबर्स को प्राप्त हुई।

टीम मेंबर शिल्पा गर्ग की सूचना पर दौसा निवासी हरिओम सैनी ने मरीज जितेन्द्र माली के लिए दौसा से जयपुर आकर अपने निजी खर्चे से रक्तदान किया। वहीं, डिलीवरी मरीज सीमा बाई को अमानपुरा निवासी पवन मीना रेलवे द्वारा रक्तदान किया गया।

कैमोखरी निवासी मरीज थोलो मीना के लिए प्रेमसिंह वमनावत (कैमोखरी) ने राघव मीना के कहने पर रक्तदान किया। इसके अलावा, मरीज लक्ष्मी के लिए नेहरू अध्यापक ने भी रक्तदान कर सराहनीय योगदान दिया।

ए.बी.एफ. टीम की इस मानवीय पहल की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है। टीम मेंबर्स ने यह साबित कर दिया कि रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाना सबसे बड़ा सेवा कार्य है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )