करौली: खाद्य निरीक्षक के साथ मारपीट करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
करौली में मिठाई खाने से दो बच्चों की मौत के बाद खाद्य निरीक्षक टीम से मारपीट करने के मामले में एक महीने से फरार चल रहे आरोपी गुलशन को सूरौठ थाना पुलिस ने बस स्टैंड के पास गिरफ्तार किया।

करौली । सूरौठ थाना पुलिस ने खाद्य निरीक्षक टीम के साथ मारपीट करने के मामले में एक महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी महेश कुमार मीणा ने रविवार को बताया कि बरगमा गांव में मिठाई खाने के बाद दो बच्चों की मौत के बाद मामले में मिठाई विक्रेताओं के खिलाफ दिनाँक 11.08.2025 को बाबूलाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीएमएचओ कार्यालय करौली ने पेश की थी।
जिस पर संबंधित दुकानों पर खाद्य निरीक्षक टीम के साथ सैंपल लेने की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने उनके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक माह से फरार चल रहे आरोपी गुलशन पुत्र गोपाल जाटव निवासी सूरोठ को बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया। मामले में कई आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है
What's Your Reaction?






