बाड़ी में ईद-उल-अजहा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

बाड़ी (धौलपुर): ईद-उल-अजहा के पर्व को लेकर शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार उत्तमचंद बंसल एवं कोतवाली थाना प्रभारी अमित शर्मा ने की।
थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि शनिवार को ईद के दिन विशेष पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। सभी मस्जिदों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ मोबाइल पेट्रोलिंग टीमों की भी व्यवस्था की गई है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
तहसीलदार बंसल ने सभी शांति समिति और सीएलजी सदस्यों से अपील की कि त्योहार को आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द के साथ मनाया जाए। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या शंका की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों से आपसी सहयोग बनाए रखने की अपील की।
बैठक में एडवोकेट जितेन्द्र चौहान, विश्व हिंदू परिषद के महेश भटेले, वैद्य गिरीश शर्मा, हाजी हासिम खां, इशरार खां टेलर, नईम खां, शरीफ खां, रोशनी शिवहरे समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






