पीसीसी प्रभारी हेमसिंह शेखावत एवं विधायक डूंगर राम गैदर ने लोकसभा चुनावों को लेकर की कार्यकर्ता बैठक
भरतपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव संचालन समिति द्वारा भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए लगाए गए प्रभारी हेम सिंह जी शेखावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस सेवादल एवं डूंगरराम गैदर विधायक सूरतगढ़ भरतपुर पधारे। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाअध्यक्ष दिनेश सूपा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वप्रथम दोनों प्रभारीयों का उपस्थित सभी पदाधिकारीयों द्वारा माल्यार्पण कर एवं बुके भेंट कर स्वागत किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव योगेश सिंघल ने बताया कि बैठक में अतिथि के रूप में बोलते हुए हेम सिंह शेखावत ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को मजबूती से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि अब समय आपस में किसी भी प्रकार की आलोचना करने का नहीं है। अब हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को विजई बनाना है। विधायक डूंगर राम गैदर ने भी कार्यकर्ताओं को अपने राजनीतिक अनुभव साझा करते हुए तथा भाजपा की तकनीकी खामियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से वापसी करेगी। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष श्री दिनेश सूपा ने उपस्थित सभी पदाधिकारी, कांग्रेसजन एवं अतिथियों को संगठन की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति से अवगत कराया एवं कहा कि भरतपुर का प्रत्येक कांग्रेसी पूरे तन मन धन से आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए कमर कस चुका है। सूपा ने भरतपुर कार्यालय पर पधारने पर दोनों अतिथियों का धन्यवाद भी अदा किया।
कार्यक्रम का संचालन संगठन महासचिव योगेश सिंघल ने एवं आभार प्रदर्शन राजीव सिंह कुम्हेर ने किया। जिला संगठन महासचिव योगेश सिंघल ने बताया कि निकट भविष्य में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से भरतपुर जिला मुख्यालय पर बड़े स्तर का कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किया जावेगा। जिसमें प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के नेता शिरकत करेंगे।
बैठक में धर्मेंद्र शर्मा, साहब सिंह एडवोकेट, प्रशांत उपाध्याय, देशराज पहाड़िया, दयाचंद पचौरी, दीनदयाल जाटव, भवानी खोह,सुगड़ सिंह, फज्जर खान, हर स्वरुप शर्मा, सुगड सिंह खेर्रा, जगदीश बंजी, श्री भगवान कटारा, रमेश धवाई, मुकेश पप्पू, सौरभ सोलंकी, बहादुर मथुरिया, दीपेंद्र सिंह, रेनू गोरावर, मनोज पटेल, अतुल मित्तल Ca ,प्रेम प्रजापत, भरत गाडौली, बृजभूषण सिंह, अजयपाल दारापुरिया, मुकुट पवार, नरेंद्र सेवादल, बृजेश शर्मा, के के उपाध्यक्ष, राजेंद्र सारस्वत, दिनेश बघेल, पवन प्रधान, श्री राम जाटव, सूरज बघेल, सुरेश पदयात्रि ,किशनजा यसवाल ,नदीम मलिक, चंद्रभान फौजदार, रमेश पाठक, प्रेमचंद शर्मा, दामोदर डागुर, नरेश लवानिया, चंद्रकांत शर्मा सहित काफी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
What's Your Reaction?