करौली में मेरा युवा भारत द्वारा हिंदी दिवस सप्ताह का भव्य आयोजन, युवाओं में दिखा उत्साह
करौली में मेरा युवा भारत के नेतृत्व में हिंदी दिवस सप्ताह के अंतर्गत निबंध व भाषण प्रतियोगिताओं सहित विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। युवाओं को हिंदी भाषा के महत्व और सांस्कृतिक गौरव से जोड़ने की प्रेरणा दी गई।

करौली, राजस्थान । मेरा युवा भारत, करौली के जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल, मेरा युवा भारत ने हिंदी दिवस सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया। हिंदी भाषा के महत्व और हमारे राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत में इसके योगदान पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। इस भव्य आयोजन में न केवल स्थानीय समुदाय बल्कि विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस वर्ष के आयोजन का केंद्रीय विषय “हिंदीः एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज़” था।
इस थीम को ध्यान में रखते हुए, सप्ताह भर कई रचनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें निबंध लेखन प्रतियोगिता, कविता पाठ, और हिंदी भाषा के ऐतिहासिक विकास पर विशेष व्याख्यान शामिल थे। इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को हिंदी के प्रति प्रोत्साहित करना, इसकी समृद्ध साहित्यिक परंपरा से परिचित कराना और इसे केवल एक भाषा के रूप में नहीं बल्कि हमारी राष्ट्रीय पहचान के प्रतीक के रूप में स्वीकार करने के लिए प्रेरित करना था।
उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस समारोह हमारे राष्ट्र की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। हिंदी हमारी एकता का सूत्र है और यह हमारी सांस्कृतिक विरासत को दुनिया भर में पहुँचाने वाली एक शक्तिशाली आवाज़ है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों और मीडिया का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मेरा युवा भारत करौली की ओर से हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता देवनारायण छात्रावास में किया गया एवं भाषण प्रतियोगिता पीएम श्री राजकीय विद्यालय सपोटरामें आयोजन किया गया। पुरूस्कार वितरण का आयोजन मंगलवार को किया गया। निबंध प्रतियोगिता में विजेता रहे युवा हरिओम माली, दीपक मीना, आशाराम गुर्जर को मेरा युवा भारत करौली की ओर से बैडमिंटन रैकेट ,स्क्किपिंग रोप ,माय भारत पुस्तिका ,मेरा युवा भारत प्रमाण-पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।
भाषण प्रतियोगिता में विजेता रहे युवा कविता मीना, सोनम कुमारी मीना, हर्षिता जादौन को मेरा युवा भारत करौली की ओर से बैडमिंटन रैकेट ,स्क्किपिंग रोप ,माय भारत डायरी तथा प्रमाण-पत्र प्रदान कर युवाओं की हौसला अफजाई की गयी। मेरा युवा भारत, करौली का यह सफल आयोजन हिंदी भाषा को बढ़ावा देने और इसे वैश्विक मंच पर सम्मानजनक स्थान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। इस पहल से यह संदेश स्पष्ट होता है कि हिंदी केवल संचार का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी पहचान और गौरव का प्रतीक है।
कार्यक्रम के दौरान जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी, प्रधानाचार्य केदार लाल मीना ,मेरा युवा भारत कार्यालय सहायक नेहरु लाल बैरवा, स्वयंसेवक नंदिनी चौधरी, पैरा लीगल स्वयंसेवक रामराज बैरवा, छायाचित्रकार मनीष कुमार शर्मा, पीएम श्री विद्यालय सपोटरा के स्टाफ उपस्थित रहा।
What's Your Reaction?






