जयपुर : नौकर ने चुराए लाखों के गहने और नकदी, दो आरोपी गिरफ्तार
जयपुर के ज्योति नगर पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की। नौकर सदानंद और उसके साथी समीर उर्फ बबला को गिरफ्तार कर लाखों के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए। पढ़ें पूरी खबर।

Rajasthan News : जयपुर के ज्योति नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला घरेलू नौकर सदानंद से जुड़ा है, जो मात्र चार दिन काम करने के बाद लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चुराकर फरार हो गया था।
पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर ज्योति नगर थाना ने तुरंत मामला दर्ज कर एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर मुख्य आरोपी सदानंद को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान सदानंद से चांदी के आभूषण बरामद किए गए। इसके बाद, उसकी निशानदेही पर कोटा में उसके साथी समीर उर्फ बबला को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से सोने के जेवर बरामद हुए।
What's Your Reaction?






