मंडरायल में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता का सम्मान: छात्रों को शील्ड, मैडल और पौधे वितरित
मंडरायल के कसेड गांव में उत्कृष्टता को सम्मानित करते हुए, छात्रों को शील्ड, मैडल और पौधे वितरित किए गए। एग्री ब्लड फाउंडेशन ने 80+ प्रतिशत प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को चांदी के सिक्के देने की घोषणा की।

मंडरायल, करौली। मंडरायल की ग्राम पंचायत कसेड के गांव अरोरा और कसेड के सरकारी विद्यालयों में प्रथम श्रेणी से पास हुए सभी विद्यार्थियों को चेतराम मीना (ALP) निवासी कसेड की तरफ से एक - एक शील्ड दिया गया और कमलेश घुनावत कसेड (ABF टीम कॉर्डिनेटर करौली ) की तरफ से छात्रों को एक एक मैडल और पेन दिए गए ।
एग्री ब्लड फाउंडेशन ने आगामी दिनों में 10, 12 वीं कक्षा में 80 + प्रतिशत बनाने वाले को एक चांदी का सिक्का देने की भी घोषणा की है । ABF टीम की तरफ से एक पेड़ स्टूडेंट्स के नाम अभियान के तहत सभी बच्चों को पेड़ वितरित किए गए । इस मौके पर गांव के युवा और पंच पटेल मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?






