हिंडौन सिटी: कैलाश नगर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के विरोध में मंत्री को सौंपा ज्ञापन
हिंडौन सिटी के कैलाश नगर में प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ग्रामीणों ने विरोध किया और मंत्री झाबर सिंह खर्रा को ज्ञापन सौंपा।

हिंडौन सिटी ( करौली ) । समीप के गांव कैलाश नगर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाने के प्रशासन के चल रहे प्रयासों का विरोध करते हुए रविवार को राज्य के स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा को देहात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र बेनीवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।
देहात अध्यक्ष रवींद्र बेनीवाल ने बताया कि रविवार को शाम स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा करौली से अपने एक दिवसीय दौरे को पूरा कर जयपुर लौट रहे थे, तभी कैलाश नगर स्थित अनाज मंडी के पास एक स्वागत कार्यक्रम के दौरान मंडावरा और कैलाश नगर के ग्रामीणों ने मंत्री झाबर सिंह खर्रा को ज्ञापन सौंप कर कैलाश नगर में प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को निरस्त किए जाने की मांग की। रविन्द्र बेनीवाल ने मंत्री को बताया कि आबादी के मध्य सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाना आमजन के हित में नहीं है।
What's Your Reaction?






