जयपुर श्री गोविंद देवजी मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव: भजन-कीर्तन से गूंजा परिसर

जयपुर के आराध्य श्री गोविंद देवजी मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव के तहत सुबह-शाम भजन-कीर्तन हो रहे हैं। शुक्रवार को सुबह जगद्गुरु रामानंद संकीर्तन मंडल, शाम को बलराम संकीर्तन मंडल और रात को बरसाना धाम की रजनी चतुर्वेदी ने प्रस्तुति दी।
शनिवार सुबह श्रीराम सत्संग मंडल ने भजन गाए, जबकि शाम को संजय रायजादा और मंजू शर्मा प्रस्तुति देंगे। महोत्सव की शुरुआत में मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने ठाकुर श्री राधा गोविंद देवजी एवं गौरांग महाप्रभु की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
‘कन्हैया हिंडो डाल्यो रे हरियल बाग में...’, ‘सावण आए रे ओ मेरी राधा रानी रा भरतार...’ जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। खास बात यह रही कि एक संकीर्तन सत्र में गायन और वादन दोनों ही पूरी तरह महिलाओं ने किया। सेवाधिकारी मानस गोस्वामी के अनुसार जन्माष्टमी तक हर दिन सुबह-शाम विभिन्न मंडलों और कलाकारों द्वारा भक्ति संगीतमय कार्यक्रम होंगे।
What's Your Reaction?






