करौली न्यूज : पूर्व मंत्री रमेश मीणा के नेतृत्व में करौली कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन,समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
Karauli News : पूर्व मंत्री रमेश चंद मीणा ने सपोटरा विधानसभा क्षेत्र में हो रहें भ्रष्टाचार,दबंगई,चौथ वसूली अपराध जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर करौली ज़िला कलेक्टर से चर्चा की एवं ज्ञापन सौंपा
करौली न्यूज । पूर्व मंत्री रमेश चंद मीणा सपोटरा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को ज्ञापन देने पहुंचे । पूर्व मंत्री के साथ कार्यकर्ता व ग्रामीण भी मौजूद थे । रमेश चंद मीणा का आरोप है कि सपोटरा विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार, दबंगई और चौथ वसूली की जा रही है । मंडरायल उप जिला अस्पताल का नवीन भवन निर्माण, नशीली दवाओं की बिक्री, सट्टे व नशे पर प्रतिबंध लगाने के लिए पूर्व मंत्री रमेश चंद मीणा ने जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया और वार्ता की ।
साथ ही मंत्री ने रोधई ग्राम पंचायत में मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है और सुनवाई ना होने पर जन आंदोलन की चेतावनी भी दी है ।
What's Your Reaction?