छपरा नगर निगम के क्लर्क सूरज मोहन यादव 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिहार के छपरा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम के एक लिपिक सूरज मोहन यादव को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है ।

Jun 10, 2025 - 22:14
 0
छपरा नगर निगम के क्लर्क सूरज मोहन यादव 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Photo - छपरा नगर निगम के क्लर्क सूरज मोहन यादव 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

छपरा, बिहार: बिहार के छपरा नगर निगम में कार्यरत एक क्लर्क, सूरज मोहन यादव को निगरानी ब्यूरो की टीम ने 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नगर निगम में चल रही भ्रष्टाचार की जांच के तहत की गई है ।

सेवानिवृत्त कर्मी की पेंशन शुरू करवाने की एवज में मांगी थी रिश्वत - 

सूत्रों के अनुसार, सूरज मोहन यादव एक सेवानिवृत्त नगर निगम कर्मी की पेंशन शुरू कराने के एवज में 60 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। जैसे ही वह घूस की रकम ले रहा था, उसी समय निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी कर उसे पकड़ लिया।

1.30 लाख मांगी थी रिश्वत - 

31 मई को सेवानिवृत्त हुए सफाई निरीक्षक राजनाथ राय को नगर निगम से लगभग 13.5 लाख का सीमांत लाभ भुगतान होना था। इसी भुगतान की निकासी के लिए लिपिक सूर्य मोहन यादव ने उनसे 1.30 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। बाद में यह रकम 1.20 लाख पर तय हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena is a senior journalist and writer, he is also the Editor of Mission Ki Awaaz, Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil Mandrayal of Karauli district of Rajasthan ( India ). Contact Email : Jitendra@MissionKiAwaaz.in