BLA ने 14 पाकिस्तानी सैनिकों को बम से उड़ाया, पाकिस्तान पर दोहरी मार

BLA Attacked On Pakistan Army: अभी ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत से मिली चोट को पाकिस्तान सहला ही रहा था कि बलूचिस्तान में पाकिस्तान आर्मी पर बड़ा हमला कर दिया । खबर है कि बलूचिस्तान की आजादी की मांग करने वाले विद्रोहियों के संगठन, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी आर्मी पर किया बड़ा हमला किया है जिसमें 14 सैनिक मारे गए हैं ।
हमले का वीडियो देखे -
पाकिस्तान आर्मी के 12 सैनिकों की मौत, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने एक बार फिर पाकिस्तान के 12 सैनिकों को मार गिराने का दावा किया। BLA ने एक IED हमले पाकिस्तानी सेना के वाहन को निशाना बनाने का दावा किया ।#baluchistan #Pakistan #MissionKiAwaaz https://t.co/36wHVi0WWV — Mission Ki Awaaz (@MissionKiAwaaz) May 8, 2025
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, वाहन में सवार स्पेशल ऑपरेशन कमांडर इमरान और सूबेदार उमर फारूक की मौत हो गई है। विस्फोट में सैन्य वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया है । BLA ने 24 घंटे के भीतर लगातार दूसरी बार हमला किया है। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 14 जवानों की मौत की खबर सामने आई है।
What's Your Reaction?






