गौरी सिजी मैथ्यूज़ के बोल्ड फोटोशूट पर मचा बवाल, मॉडल ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

गौरी सिजी मैथ्यूज़, केरल की बोल्ड मॉडल, अपने फोटोशूट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। कुवैत में नर्स रहीं गौरी ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा—मॉडलिंग मेरी पसंद है और मैं इससे अच्छी कमाई कर रही हूँ।

Aug 5, 2025 - 07:00
 0
गौरी सिजी मैथ्यूज़ के बोल्ड फोटोशूट पर मचा बवाल, मॉडल ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
Gowri Siji Mathews

Gowri Siji Mathews : सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर चर्चाओं में बनी रहने वाली मॉडल गौरी सिजी मैथ्यूज़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आलोचनाओं की परवाह किए बिना, गौरी ने अपने करियर और जीवन के फैसलों को लेकर साफ शब्दों में अपनी बात रखी है।

गौरी का असली नाम सिजी मैथ्यूज़ है और वह केरल के कंजिराप्पल्ली की मूल निवासी हैं। एक ईसाई परिवार से ताल्लुक रखने वाली सिजी कभी कुवैत में नर्स के रूप में काम कर रही थीं। लेकिन अपने जुनून की तलाश में उन्होंने जिंदगी की दिशा ही बदल दी। इसी दौरान उन्हें एक फिल्म में काम करने का मौका मिला, जहां उनका किरदार "गौरी" नाम से जाना गया – और यहीं से उन्होंने अपना नया पहचान नाम रख लिया: गौरी सिजी मैथ्यूज़ ।

अपने बोल्ड लुक्स और बेबाक अंदाज को लेकर गौरी को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। कुछ ट्रोल्स उन्हें "मनरेगा में दिहाड़ी मजदूरी करने" जैसी बातें कहकर अपमानित करने की कोशिश करते हैं। लेकिन गौरी का जवाब साफ है ।

"मुझे बोल्ड फोटोशूट करवाना पसंद है। यह मेरी अपनी पसंद है। मैं इससे अच्छी कमाई कर रही हूँ, तो फिर इसे क्यों छोड़ दूं?" – गौरी ने साफ शब्दों में कहा।

उन्होंने आगे कहा कि दूसरों की सोच और सोशल मीडिया की टिप्पणियों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उनका मानना है कि हर किसी को अपनी पसंद का जीवन जीने का अधिकार है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )