तेज प्रताप यादव ने किया संकेत, महुआ से चुनाव लड़ने का हो सकता है फैसला

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने महुआ से चुनाव लड़ने का संकेत दिया है। उनका कहना है कि अगर जनता की मांग होगी, तो वह चुनावी मैदान में उतरेंगे।

Jul 11, 2025 - 10:05
 0
तेज प्रताप यादव ने किया संकेत, महुआ से चुनाव लड़ने का हो सकता है फैसला
Photo : Tej Pratap Yadav

Bihar - बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। तेज प्रताप ने चुनाव में अपनी भागीदारी पर कहा कि अगर महुआ की जनता की ओर से मांग आती है, तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार होंगे। उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं कि तेज प्रताप महुआ से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

तेज प्रताप ने महुआ में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के दौरान कहा, "मैं यहां मेडिकल कॉलेज का जायजा लेने आया था। हमने चुनाव के समय वादा किया था कि यहां मेडिकल कॉलेज बनाएंगे, और अब यह तैयार हो चुका है। मैं जो भी वादा करता हूं, उसे पूरा करता हूं।"

चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर तेज प्रताप ने स्पष्ट तौर पर कहा, "अगर महुआ की जनता की मांग होगी, तो मुझे चुनाव लड़ने से कोई आपत्ति नहीं है।"

उनके इस बयान से यह भी संकेत मिल रहे हैं कि अगर ऐसा हुआ तो तेज प्रताप को अपने पिता की पार्टी यानी राजद के खिलाफ चुनावी समर में उतरना पड़ सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )