ओवैसी का सवाल: जब व्यापार बंद, एयरस्पेस बंद, तो पाकिस्तान से क्रिकेट कैसे?
लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब व्यापार, एयरस्पेस और पानी बंद है, तो क्रिकेट कैसे? ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले का हवाला देते हुए ओवैसी ने सरकार की नीति पर तीखी टिप्पणी की।

नई दिल्ली - लोकसभा में सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भारत-पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित क्रिकेट मैच को लेकर सरकार से तीखे सवाल किए। यह बहस पहलगाम आतंकी हमले और उस पर की गई भारतीय सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' की चर्चा के दौरान हुई।
ओवैसी ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदमों की तारीफ करते हुए पूछा कि जब दोनों देशों के बीच व्यापार बंद है, एयरस्पेस सील कर दिए गए हैं, और सिंधु जल संधि के तहत पानी रोका जा रहा है—तो फिर भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के लिए कैसे तैयार हो सकता है?
ओवैसी का तर्क:
"जब हमने पाकिस्तान का व्यापारिक बहिष्कार किया है, एयरस्पेस बंद किया है, और पानी तक रोक दिया है, तो फिर क्रिकेट मैच खेलने की इजाज़त हमारी अंतरात्मा कैसे देती है?" उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने कहा था 'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते', तो फिर 'खून और क्रिकेट' एक साथ कैसे चल सकता है?"
लोकसभा में उठाए सवाल:
ओवैसी ने सरकार से पूछा, “क्या इस हुकूमत में इतनी हिम्मत है कि वो उन शहीदों के परिवारों को कॉल करके कहे कि अब ऑपरेशन सिंदूर से बदला पूरा हो गया है, तो आप पाकिस्तान से होने वाला मैच देख सकते हैं?”
संदेश साफ:
ओवैसी ने कहा कि जब देश ने हर मोर्चे पर पाकिस्तान से दूरी बना ली है, तब एक क्रिकेट मैच के ज़रिए संबंधों को सामान्य दिखाना उन शहीदों का अपमान है जो आतंक का शिकार हुए।
What's Your Reaction?






