खाद-बीज की गुणवत्ता पर मंत्री का सख्त रूख: गंगापुर सिटी में कृषि मंत्री ने छापे मारे
कृषि मंत्री डॉ. मीणा की छापेमारी: गंगापुर सिटी में मिलावटी खाद-बीज पर सख्त कार्रवाई, गोदाम सीज और सैंपल जांच को भेजे गए।
गंगापुर सिटी न्यूज । रबी फसलों की बुवाई के मौसम को देखते हुए राज्य सरकार किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में बुधवार को कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने गंगापुर सिटी क्षेत्र में कई प्रतिष्ठानों पर अचानक छापेमारी कर अनियमितताओं की जांच की।
गोदाम सीज :
गंगापुर सिटी के रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बजरंग ट्रेडिंग कंपनी पर की गई छापेमारी के दौरान खाद और बीज के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। वहीं, उदेई मोड़ स्थित धर्मेन्द्र ट्रेडिंग कंपनी में संचालक की गैरमौजूदगी और अनियमितताओं के चलते गोदाम को सीज कर दिया गया।
अवैध भंडारण और गोदाम संचालन पर सख्ती :
जांच के दौरान बाबा श्री किशन खाद बीज भंडार में अवैध उर्वरक भंडार पाए जाने पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा न्यू माठा ब्रदर्स पर बिना अनुमति के गोदाम संचालन करने पर विभाग ने सख्त कदम उठाए।
कृषि मंत्री डॉ. मीणा ने स्पष्ट कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार का धोखा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर किसान को समय पर, उचित दाम पर और उत्तम गुणवत्ता का कृषि आदान उपलब्ध हो। उन्होंने चेतावनी दी कि मिलावटखोर और कालाबाजारी करने वाले किसी भी सूरत में नहीं बख्शे जाएंगे।
मंत्री ने जानकारी दी कि रबी सीजन की तैयारी को देखते हुए राज्यभर में खाद-बीज विक्रेताओं पर निरीक्षण और सैंपलिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नियमित जांच, रिकॉर्ड की समीक्षा और गुणवत्ता परीक्षण किए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?