Alwar: कोतवाली थाने में ACB की बड़ी कार्रवाई, ASI और दलाल 1.30 लाख की रिश्वत के साथ ट्रैप
अलवर: एसीबी ने कोतवाली थाने के एएसआई कन्हैया लाल को 1.30 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मुकदमे में एफआर के नाम पर मांग, दलाल भी पकड़ा। एडिशनल एसपी महेंद्र मीणा ने पुष्टि की।
ACB Trap Alwar : अलवर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाने के एएसआई कन्हैया लाल को 1 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी टीम ने उसके साथ एक दलाल मजलिस को भी ट्रैप किया है।
जानकारी के अनुसार, एएसआई ने परिवादी से उसके मुकदमे में एफआर लगाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और तय राशि लेते ही दोनों को पकड़ लिया। कार्रवाई की पुष्टि एसीबी के एडिशनल एसपी महेंद्र मीणा ने की। उन्होंने बताया कि आरोपी एएसआई को एसीबी कार्यालय लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?