पाली : रसद विभाग की टीम ने 4375 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ किया जब्त
पाली, राजस्थान । बुधवार को पुलिस से प्राप्त सूचना के आधार पर गुरूवार को खाद्य विभाग के जिला रसद अधिकारी मनजीत सिंह, प्रवर्तन अधिकारी कमल कुमार पंवार एवं जितेन्द्रसिंह आशिया की टीम द्वारा नेशनल हाईवे एनएच-62 पर होटल सुखसागर ग्राम रामासिया में पेट्रोलियम/केमिकल का बड़ी मात्रा में अवैध भंडारण पकड़ा गया।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान टाटा रजिस्ट्रेशन नम्बर आर.जे. 19 जीएच 6519 के एक ट्रक में 16 ड्रम मिले, जिनमें से 13 ड्रम भरे हुए थे। वहीं होटल के पीछे बने बाड़े में अतिरिक्त 13 ड्रम पड़े मिले। इस प्रकार कुल 26 ड्रमों में लगभग 4375 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ अवैध रूप से संग्रहित पाया गया।
मौके पर भवानी सिंह व धर्मेन्द्रसिंह नामक व्यक्ति उपस्थित मिले, जिन्होंने मांगे जाने पर कोई विधिक दस्तावेज, बिल या वाउचर प्रस्तुत नहीं किया तथा संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया। दोनों ने खुद को होटल का कर्मचारी बताते हुए संचालक का नाम भोमसिंह बताया। बरामद कुल 26 ड्रमों में पाए गए 4375 लीटर पेट्रोलियम/केमिकल एवं ट्रक संख्या आर.जे. 19 जीएच 6519 को जब्त कर अग्रिम आदेश तक सुरक्षित रखने हेतु पुलिस थाना सदर पाली को सुपुर्द किया गया है। कुल 14 सैंपल कंटेनरों को एल्यूमिनियम बॉक्स में सील कर एफएसएल जांच हेतु भेजा जा रहा है। मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?