झुंझुनूं : काटली नदी के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू
झुंझुनू में काटली नदी के बहाव क्षेत्र से 70 अतिक्रमण हटाए गए, जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के निर्देशन में प्रशासन की कार्रवाई।
झुंझुनूं , राजस्थान । काटली नदी के बहाव क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग के निर्देशन पर उदयपुरवाटी एवं झुंझुनू तहसील के अंतर्गत बागोली, काटलीपुरा व भड़ौंदा कलां में गुरुवार को चिन्हित अतिक्रमण हटाए गए। दोनों क्षेत्रों में से कुल 70 अतिक्रमण हटाए गए। झुंझुनू तहसीलदार महेंद्र मूंड ने बताया कि भड़ौंदा कलां में 36 अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान बगड़ थाना अधिकारी हरजिंदर सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक मीणा सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
उदयपुरवाटी तहसीलदार झुंडाराम कुड़ी ने बताया कि काटलीपुरा एवं बागोली में नदी के बहाव क्षेत्र में 34 अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे। इनमें से 20 अतिक्रमण खेती हर भूमि के रूप में किए गए थे, वहीं 14 व्यावसायिक व आवासीय अतिक्रमण किए गए थे।
सभी अतिक्रमियों को 10 दिन पहले नोटिस दिया गया था एवं दो दिन पहले समझाइश कर अतिक्रमण स्थल खाली करवा दिए गए थे, जिसकी वजह से अतिक्रमण हटाने में ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। इस दौरान नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह एवं थानाधिकारी श्रीरामपाल भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?