Karauli: अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, थाना प्रभारी ने पहुंचाया अस्पताल

हिंडौन सिटी, करौली । हिंडौन-महवा मार्ग पर आरओबी के पास मंगलवार सुबह एक दुर्घटना में चाचा-भतीजे घायल हो गए। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। दोनों सड़क पर घायल अवस्था में पड़े थे। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी एंबुलेंस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान महुआ की तरफ जा रहे नई मंडी थाना प्रभारी सुनील मीणा की नजर भीड़ पर पड़ी।
वे तुरंत मौके पर पहुंचे।थाना प्रभारी ने घायलों को अपनी सरकारी जीप में बिठाया। उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ ही उन्होंने घायलों के परिजनों को भी दुर्घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी ने घायल बालक को गोद में लेकर इमरजेंसी कक्ष तक पहुंचाया । प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों घायलों की स्थिति सामान्य बताई गई है। जानकारी के अनुसार चाचा-भतीजे किसी काम से हिंडौन आ रहे थे।
What's Your Reaction?






