करौली : एससी एसटी संगठनों ने भारत बंद की की अपील, कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा व्यापारियों से करे समझाइश

Karauli News । जिला मजिस्ट्रेट नीलाभ सक्सेना ने एक आदेश जारी कर बताया है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्गो के आरक्षण को लेकर 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया जा रहा है एवं उक्त वर्गो के संगठनों के द्वारा सोशल मीडिया के द्वारा बंद के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Aug 20, 2024 - 17:41
Aug 20, 2024 - 20:18
 0
करौली : एससी एसटी संगठनों ने भारत बंद की की अपील, कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा व्यापारियों से करे समझाइश
फोटो: जिला कलेक्टर करौली नीलाभ सक्सेना

करौली न्यूज । जिला मजिस्ट्रेट नीलाभ सक्सेना ने एक आदेश जारी कर बताया है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्गो के आरक्षण को लेकर 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया जा रहा है एवं उक्त वर्गो के संगठनों के द्वारा सोशल मीडिया के द्वारा बंद के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उक्त प्रस्तावित बंद के संबंध में उक्त वर्गो के संगठनों के पदाधिकारियों के साथ वार्ता व समझाईश कर यह सूचित करें कि उक्त सभी वर्गो के हितों को सरकार द्वारा संरक्षित रखा जाएगा तथा भारत बंद में भाग नहीं लेने एवं बंद का समर्थन नहीं दिये जाने का अनुरोध करें । साथ ही व्यापारीगणों एवं समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों से भी प्रशासन द्वारा इस संबंध में वार्ता व समझाईश की जावें।

उन्होंने बताया कि उक्त वर्गो के संगठनों द्वारा प्रस्तावित भारत बंद के आह्वान के दृष्टिगत सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए समुचित आवश्यक कार्यवाही एवं उपाय सुनिश्चित किये जावे जिससे की बंद के दौरान आमजन को कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि इस दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्यवाही की जावें, उपखण्ड स्तर पर सीएलजी, राजनैतिक गणमान्य व्यक्तियों कि बैठक आयोजित कर शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं इस दौरान कार्मिको को मुख्यालय पर उपस्थित रहने हेतु पाबंद करने के निर्देश दिये है।

भारत बंद के संबंध में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति :  जिला मजिस्ट्रेट नीलाभ सक्सेना ने बताया है कि 21 अगस्त 2024 को दलित एवं आदिवासी संगठनों के द्वारा सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से भारत बंद के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उक्त आह्वान को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं सतर्कता के साथ सतत् निगरानी रखने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है जिसमें उपखण्ड मजिस्ट्रेट करौली को उपखण्ड क्षेत्र करौली के लिए, उपखण्ड मजिस्ट्रेट हिण्डौन को उपखण्ड क्षेत्र हिण्डौन के लिए, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सपोटरा को उपखण्ड क्षेत्र सपोटरा के लिए तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट मण्डरायल को उपखण्ड क्षेत्र मण्डरायल के लिए नियुक्त किया गया है। उन्होने संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट को अपने- अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में निर्देश जारी किये है। 

भारत बंद के संबंध में पेट्रोल-डीजल बोतल या कंटेनर में नहीं दे-  जिला रसद अधिकारी ने बताया है कि 21 अगस्त 2024 को दलित एवं आदिवासी संगठनों के द्वारा सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से भारत बंद के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उक्त आह्वान को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं सतर्कता के साथ सतत् निगरानी रखने हेतु सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया गया है कि भारत बंद के दौरान किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल व डीजल (खुला) बोतल व कंटेनर में नहीं दे, पेट्रोल व डीजल केवल वाहन में ही दिया जाये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz