PM मोदी की मां पर टिप्पणी को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत की कांग्रेस से माफी की मांग, कहा- मां का सम्मान सर्वोपरि

जैसलमेर, राजस्थान : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है । और कहां है कि यह बयान उनके चरित्र विकास पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है, PM मोदी पहले ही साफ कह चुके हैं कि हम कामदार हैं, जबकि वह नामदार है । हम काम के आधार पर देश की सेवा करते, राहुल गांधी नाम के सहारे राजनीति करते हैं, यह मानसिकता कांग्रेस की संकीर्ण सोच को दर्शाती है, राजनीति विचारों से होनी चाहिए, परिवारों की मर्यादा तोड़कर नहीं ।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जो लोग संविधान की किताब जेब में रखते, वही सबसे पहले उसकी मर्यादा भूल जाते है, मां हमेशा आदरणीय होती है, चाहे किसी की भी क्यों न हो? ऐसे शब्दों से लाखों लोगों की भावनाएं आहत हुई, केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेतृत्व से माफी मांगने की भी मांग की है ।
What's Your Reaction?






